समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट' में अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर फंसे यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया ने अपने बयान में जांच अधिकारी के सामने गलती स्वीकार की. उन्होंने यह भी बताया कि वह शो में क्यों शामिल हुए. रणवीर इलाहाबादिया ने महाराष्ट्र साइबर पुलिस को बताया कि समय रैना उनके दोस्त हैं और इसी वजह से वह उस शो में गए थे. उन्होंने अश्लील जोक्स को लेकर अपनी गलती स्वीकार की और बताया कि जिस लाइन को लेकर विवाद हुआ है, वह लाइन बोलना उनकी गलती थी. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था.
पूरा मामला देखिए
'इंडियाज गॉट लेटेंट' मामले में महाराष्ट्र पुलिस का साइबर सेल राखी सावंत को भी समन भेज चुका है. साइबर सेल ने उन्हें 27 फरवरी को पेश होने के लिए कहा है. अभिनेत्री भी 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो में जज बनकर गई थीं. उनके शॉर्ट वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे.
महाराष्ट्र पुलिस के साइबर सेल ने समय रैना को समन भेजकर 18 फरवरी को पेश होने के लिए कहा था, हालांकि उस समय वह उपस्थित नहीं हुए थे. उन्हें दूसरा समन भेजने के बाद भी वही पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे. साइबर सेल ने उन्हें जल्द पेश होने के लिए कहा है.
ये है पूरा मामला
उल्लेखनीय है कि 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो में यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया की अश्लील टिप्पणी के बाद समय रैना ने शो के सभी एपिसोड यूट्यूब से हटा दिए. सुप्रीम कोर्ट ने पॉडकास्टर और उसके सहयोगियों को अगले नोटिस तक यूट्यूब या अन्य प्लेटफॉर्म पर कोई भी शो प्रसारित करने से रोक दिया है.
बीते दिनों समय रैना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था, "जो कुछ भी हो रहा है, उसे संभालना मेरे लिए बहुत मुश्किल है. मैंने अपने चैनल से 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के सभी वीडियो हटा दिए हैं. मेरा एकमात्र उद्देश्य लोगों को हंसाना और अच्छा समय बिताना था. मैं सभी एजेंसियों के साथ पूरा सहयोग करूंगा ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनकी जांच निष्पक्ष रूप से पूरी हो." बता दें कि साइबर पुलिस ने शो में शामिल 40 लोगों की पहचान करने का दावा किया था.
from NDTV India - Latest https://ift.tt/6b12vSY
No comments:
Post a Comment