दिल्ली की एक निजी कंपनी में कार्यरत एनआरआई महिला से कथित तौर पर दुष्कर्म करने के लिए कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, घटना नयी दिल्ली जिले के चाणक्यपुरी इलाके में स्थित पांच सितारा एक होटल में 14 सितंबर 2023 को हुई. पुलिस ने बताया कि भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक ने शनिवार रात को शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ चाणक्यपुरी थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 (दुष्कर्म) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.
पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि वह कंपनी में सहायक महाप्रबंधक के रूप में काम करती थी, जिसमें आरोपी सीईओ के पद पर था. शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी उसके एक रिश्तेदार का परिचित था और उसने ही पीड़िता को नौकरी दिलाने में मदद की थी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें-:
- राहुल गांधी की खत्म होती टीम : 2019 के बाद से अब तक कांग्रेस को अलविदा कह चुके हैं ये 11 बड़े नेता
- गांधी और देवड़ा परिवार में था मजबूत रिश्ता, मिलिंद देवड़ा के इस्तीफे से कांग्रेस पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
from NDTV India - Latest https://ift.tt/IYHZTB4
No comments:
Post a Comment