लड़की को 16 बार चाकू घोंपने के बाद बुआ के घर भाग गया था साहिल, ब्रेकअप की बात से था नाराज: सूत्र - breaking news india TIS

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

gfhchcxgchhcvvb

Monday, May 29, 2023

लड़की को 16 बार चाकू घोंपने के बाद बुआ के घर भाग गया था साहिल, ब्रेकअप की बात से था नाराज: सूत्र

दिल्ली के शाहबाद डेयरी में 16 साल की लड़की की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने आरोपी साहिल (20) पकड़ लिया है. पुलिस ने उसे सोमवार दोपहर 3 बजे बुलंदशहर से गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक, लड़की का बेरहमी से कत्ल करने के बाद आरोपी साहिल ने अपना मोबाइल बंद कर दिया था और बुलंदशहर अपनी बुआ के घर भाग गया था. जांच और पूछताछ के बाद पुलिस को साहिल की लोकेशन मिल गई. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, साहिल ने जिस लड़की को 16 बार चाकू मारा और पत्थरों से उसका सिर कुचल दिया, उसके हाथ में एक लड़के के नाम का टैटू भी बना हुआ था. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, लड़की और साहिल पिछले 3 साल से दोस्त थे. लड़की की सहेली ने भी दोनों की दोस्ती के बारे में पुलिस को बयान दिया है. 

लड़की चाहती थी साहिल से ब्रेकअप करना
पुलिस की जांच में पता चला कि लड़की साहिल से अलग होना चाहती थी, लेकिन साहिल इस बात से नाराज़ था. शनिवार को दोनों के बीच इसी को लेकर झगड़ा भी हुआ था. लड़की ने साहिल को पुलिस में शिकायत करने की धमकी भी दी थी. साहिल इसी बात से लड़की पर गुस्साया हुआ था.

लड़की ने टॉय गन से डराया था
सूत्रों के मुताबिक, बताया जा रहा है एक बार लड़की ने एक टॉय पिस्टल से साहिल को डराया भी था, ताकि वो उसे परेशान न करे. सहिल के दोस्त या और जो भी संदेह के दायरे में है, पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. 

रविवार को हुई थी हत्या
रिपोर्ट के मुताबिक, साहिल ने शाहबाद डेयरी इलाके में रविवार शाम 16 साल की लड़की की सरेराह हत्या कर दी थी. शॉर्ट पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में लड़की के शरीर पर चाकू के 16 जख्म मिले हैं. जबकि सिर पर पत्थर पटकने की वजह से उसकी सिर फट गया था. डिटेल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आना बाकी है.
 

लड़की के परिवार ने कहा- साहिल को फांसी हो
इस घटना के बाद पीड़िता के माता-पिता ने आरोपी को सख्त सजा देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि हमारी बेटी का स्वभाव अच्छा था. हमारी मांग है कि जैसे उसने हमारी बेटी को मारा है वैसे ही उसे कड़ी से कड़ी सजा मिले, ताकि फिर से ऐसा कोई न कर सके. लड़की की मां ने बताया कि उनकी बेटी अपने भाभी के घर रह रही थी. उनके मुताबिक उनकी बेटी ने कभी साहिल को लेकर घर में कोई चर्चा नहीं की थी. उन्होंने बेटी के लिए इंसाफ मांगते हुए कहा कि साहिल को पूरी जिंदगी की सजा हो या फिर फांसी दी जाए.

ये भी पढ़ें:-

दिल्ली: बॉयफ्रेंड ने लड़की को 16 बार घोंपा चाकू, पत्थर से कुचला; मौत के बाद भी मारता रहा लात

"वह साहिल को 3-4 साल से जानती थी": लड़की की हत्‍या के बाद बोली उसकी दोस्‍त



from NDTV India - Latest https://ift.tt/B2yeAtn

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages